Moto G06 Power Full Details: आपको बता दें मोटरोला कंपनी ने IFA 2025 में अपना EDGE 60 NEO, मोटा g06 और मोटा g06 पावर हैंडसेट को पेश किया गया है इंडियन मार्केट में यह तीन नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें 7000 mAh की बैटरी दी गई है फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ और तो और मोटरोला के मोटो g06 स्मार्टफोन में पावर 50MP कैमरा,
जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आता है वहीं इसमें 6.88 इंच का डिस्प्ले और गूगल जमीनी का सपोर्ट भी मिल जाता है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको मोटा g06 पावर के बारे में बताएंगे जानने के लिए दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

Moto G06 Power Full Details
आपको बता दें मोटरोला के मोटो g06 सीरीज में 6.88 इंच का एचडी प्लस 1640 * 720 पिक्सल्स रेजोल्यूशन एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 120Hz का रेफरेंस रेट मिल जाता है वहीं इसमें 600 nits की पिक ब्राइटनेस मिल जाती है और कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन देखने को मिलती है वहीं इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ g81 एक्सट्रीम प्रोसेसर दिया गया है इसमें 8GB रैम के साथ 256 जीबी तक का स्टोरेज देखने को मिल जाता है और माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है.
वहीं इसमें एंड्रॉयड 15 पर वेस्ट हेलो यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है, बैटरी की बात की जाए तो इसमें 7000 माह की बड़ी बैटरी मिल रही है 65 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वही इसमें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाई-फाई ब्लूटूथ 6.0 जीपीएस यूएसबी टाइप के का एनएफसी मिलता है यह स्मार्टफोंस डॉल्बी एटम्स स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आते हैं इसमें 3.5 म हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी मिल जाता है.
कीमत की बात की जाए तो इन g06 सीरीज स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹4000 से शुरू हो रही है पर ₹8000 तक जाती है जैसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट या फिर अमेजॉन से बेहतरीन बैंक ऑफर्स के साथ ऑर्डर कर सकते हैं लेकिन अभी यह लिस्ट नहीं हुए आने वाले कुछ दिनों में लिस्ट होने वाले हैं.