Karanvir Bohra Wife: जाने-माने सीरियल Kasautii Zindagii Kay, Dil Se Di Dua… Saubhagyavati Bhava, Naagin 2 और Qubool Hai मैं अपना विलन रूल निभाने वाले अभिनेता Karanvir Bohra को तो आप लोग जानते ही होंगे. आपको बता दे इन्होंने अपने इस करियर में ज्यादातर विलेन के रोल काफी अच्छे तरीके से निभाई हैं. उनके रोल ऑडियंस को इतना पसंद आते थे कि वह उनके ऊपर भी अपनी छाप छोड़ जाते थे.
आपको बता दें Karanvir Bohra TV shows मैं ज्यादातर स्टाइलिश विलेन के रोल में दिखते हैं. आपको बता दें इसका असली नाम Manoj Bohra था लेकिन 2007 के बाद इन्होंने अपना नाम Karanvir Bohra से चेंज कर दिया. इनका जन्म 28 अगस्त 1982 में हुआ था और आज इनकी उम्र 42 साल है.

करियर की शुरुआत
आपको बता दे इन्होंने एक्टिंग करना बचपन से ही शुरू कर दिया था, इन्होंने अपना पहला फिल्म डेब्यु 8-9 साल की उम्र में कर दिया था. फिर टेलीविजन पर Mohabbat (1999) सीरियल में इनको Kabir का रोल करने का मौका मिला. उसके बाद इन्होंने कई सारे सीरियल में अपने विलेन के काफी अच्छे तरीके से निभाए. जो कि ऑडियंस को भी काफी ज्यादा पसंद आए. नाना कई सारे टेलीविजन स्टार्टअप जैसे Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi, Kasautii Zindagii Kay, Dil Se Di Dua… Saubhagyavati Bhava?, Qubool Hai, Naagin 2 मैं काम किया. और 2006 में इनको बेस्ट नेगेटिव रोल करने के लिए won Indian Telly Award भी मिला.
इन सारे अवार्ड से हुए सम्मानित
आपको बता दे Karanvir Bohra को अपनी करियर का पहला अवार्ड 2006 में Kasautii Zindagii Kay सीरियल के लिए “Best Actor in Negative Role” लिए मिला था. इसके बाद दूसरे सीरियल Dil Se Di Dua… Saubhagyavati Bhava? में भी इनको 2012 में नेगेटिव रोल करने के लिए ndian Telly & ITA Awards मिला था. उसके बाद 2015 में Qubool Hai सीरियल के लिए इनको बेस्ट वन स्क्रीन जोड़ी के लिए Zee Gold Award से सम्मानित किया गया था.
कौन है उनकी बीवी
Karanvir Bohra ने Teejay Sidhu के साथ 3 नवंबर 2006 को अपनी शादी रचाई थी. आपको बता दें उनके पास तीन बेटियां है. जिनमें से उनके पास दो ट्विन बेटियां हैं जिनका जन्म 2016 में हुआ था और तीसरी बेटी Gia Vanessa Snow का जन्म 2020 में हुआ था.
कितनी है Networth
आपको बता दें कि फिलहाल वह कई टीवी शो में नजर आ रहे हैं, इसके अलावा वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं और वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं। और आपको बता दें कि उनका अपना फैशन ब्रांड भी है जो काफी अच्छा चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपए बताई जाती है।